Olympics Special: when Yogeshwar Dutt Wins Bronze medal in London 2012 Olympics | वनइंडिया हिंदी

2021-07-04 3

The 32nd edition of the Olympics, considered to be the Grand Kumbh of the Games, is going to start in Tokyo, the capital of Japan from July 23, a team of about 125 players is going to leave from India in this year's Olympics, India in the 2012 Olympics in London. The Indian contingent in Tokyo is now at its best, winning six medals. Before the start of the Olympics, we are bringing to you the success story of those players who made India proud in the Olympics. It was Indian wrestler Yogeshwar Dutt.

खेलों का महाकुंभ माने जाने वाले ओलंपिक के 32वें संस्करण का आगाज 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाला है, इस साल होने वाले ओलपिंक में भारत से लगभग 125 खिलाड़ियों का दल रवाना होने वाला है, 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीतते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, अब टोक्यो में भारतीय दल से काफी उम्मीदें हैं। ओलंपिक शुरू होने से पहले हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की सफलता की कहानी आप तक ला रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने का काम किया, 2012 ओलपिंक के दौरान सूजी हुई आंख के साथ कुश्ती करते भारतीय खिलाड़ी ने रातों रात सुर्खियां पा ली थी, ये थे भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त।

#TokyoOlympics #YogeshwarDutt #2012Olympics